Azamgarh news:खिचड़ी मिलन समारोह में पत्रकारों व हॉकरों को किया गया सम्मानित
Azamgarh news:

अतरौलिया/आजमगढ़ मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयानन्द शुक्ला के आवास पर खिचड़ी मिलन समारोह के साथ पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयानंद शुक्ला के सौजन्य से क्षेत्र के पत्रकारों के साथ-साथ समाचार पत्र वितरकों (हॉकरों) को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की और खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया। समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार पांडे ‘सरस द्वारा पत्रकारों एवं हॉकरों को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार पांडे ‘सरस’ ने कहा कि पत्रकार भले ही समाचार लिखते हैं, लेकिन उन समाचारों को जन-जन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य हॉकर करते हैं। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों—चाहे सर्दी हो, बरसात या भोर का समय—में भी हॉकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं। ऐसे में पत्रकारों के साथ-साथ हॉकरों का सम्मान किया जाना अत्यंत सराहनीय और गर्व का विषय है। उन्होंने इसे एक अनूठी पहल बताते हुए दयानंद शुक्ला की सोच की प्रशंसा की। दयानंद शुक्ला ने कहा कि यह मेरे पिताजी की प्रेरणा से निरंतर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले लोगों को सम्मान देना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। उन्होंने सभी पत्रकारों, हॉकरों एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर, अभिषेक सिंह सोनू, आनंद पांडे, जयंत सिंह, संदीप सिंह, जगदीश पांडे, जयशंकर मिश्रा, जितेंद्र सिंह गुड्डू, शरद पांडे, शिवयतन पांडे, मुन्ना यादव, मोहित यादव, देवनारायण मिश्र, राजाराम मिश्र, विकास सिंह, डॉ. इरफान, डॉ. शिव शंकर तथा परिवार के आशुतोष शुक्ला, सत्य प्रकाश शुक्ला, नित्यानंद शुक्ला व पंडित चंद्रेश जी महाराज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



