Deoria news खिचड़ी के अवसर पर डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा ग्राम प्रधान ने असहाय निराश्रित में किया कंबल वितरण
Deoria today news
मकर संक्रांति के अवसर पर डॉ जनार्दन कुशवाहा ने असहाय निराश्रित में किया कंबल वितरण।
देवरिया।
ग्राम मौनागढ़वा के, ग्राम प्रधान डॉक्टर जनार्दन कुशवाहा द्वारा
विगत 2003 से लगातार मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर गांव की उन लोगों को मेरे द्वारा कंबल वितरण किया जाता है जो जाडे की रातों में ठंडक में अपना जीवन व्यतीत करते हैं यह कार्य मेरे द्वारा हर वर्ष गरीबों में मकर संक्रांति के अवसर के पावन पर्वके अवसर जरूरत मंद को ही वितरण किया जाता है आज मेरे द्वारा गांव की उपस्थित जन समुदाय के बीच आवश्यकता स्वरूप सभी को मेरे द्वारा कंबल वितरण किया गया इस कंबल वितरण में सैकड़ो लोगों ने अपने कम्बल का लाभ दिया गया।



