यादव की चोटी काटे जाने पर समाजिक संगठनों ने ज्ञापन सौंपा, न्याय की मांग
संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दीपक पांडे के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की मांग की

जबलपुर के घंटाघर स्थित स्थान में संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अनुसूचित जाति जनजाति समाज के सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर विगत दिवस रीवा जिले में यादव समाज के रोहित यादव के साथ गाली गलौज मारपीट जाती सूचक शब्दों के साथ आस्था के स्वरूप चोटी सीखा काटने को लेकर ज्ञापन सोपा
संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं अन्य संगठनों के सदस्यों ने बताया कि रीवा जिले में मझगवां थाना बैकुंठपुर के अंतर्गत विगत 2 जनवरी को सिमरिया रीवा के निवासी रोहित यादव जो एक गरीब एवं मजदूर परिवार का है जो अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था तभी उस समय जातिवादी मनुवादी ब्राह्मणवादी विचारधारा की मानसिकता रखने वाले दीपक पांडे और उसके दोस्त साथियों ने रोहित यादव के साथ मारपीट की और कहां तू यादव समाज का अहीर व्यक्ति है तुझे चोटी रखने का अधिकार नहीं है यह कहते हुए उससे गाली गलौज कर उसकी 12 इंच लंबी चोटी को उखाड़ दिया जिसको लेकर संपूर्ण मध्य प्रदेश में यादव समाज एवं पिछड़ा वर्ग समाज में आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर आज जबलपुर में भी ज्ञापन सौंप कर दीपक पांडे और साथियों पर वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है ज्ञापन सौंपते समय संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा के रामरतन यादव, बैद्यनाथ कुशवाहा, गया प्रसाद यादव ,घनश्याम यादव, इंद्र कुमार पटेल, नोखेल लाल प्रजापति, बालमुकुंद यादव, अनिल बंशकार, राजेश यादव, मुंशीलाल चक्रवर्ती, संजू ठाकुर, इंद्र कुमार पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे
बाइट घनश्याम यादव
बाइट रामकिशन यादव
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



