गन्ना अन्तः फसली खेती हेतु उर्द व मूंग बीज का निःशुल्क वितरण

Free distribution of urad and mung bean seeds for sugarcane intercropping

 

Azamgarh:

जायद-2026 में गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ने के साथ उर्द एवं मूंग की अन्तः फसली खेती हेतु उर्द एवं मूंग निःशुल्क बीज वितरण किये जाने हेतु आनलाईन आवेदन/बुकिंगकृषि निदेशालय, उ0प्र0, कृषि भवन लखनऊ द्वारा निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत जनपद-आजमगढ़ को जायद-2026 में गन्ना अन्तः फसली उर्द के 103 हे0 एवं मूंग के 643 हे0 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जनपद के गन्ना उत्पादक कृषकों को गन्ने के साथ उर्द एवं मूंग की अन्तः फसली खेती हेतु उर्द एवं मूंग निःशुल्क बीज वितरण किये जाने हेतु लाभार्थी का चयन आनलाईन आवेदन/बुकिंग दिनांक 20-12-2025 से 20-01-2026 तक दर्शन 2.0 पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर मांग की जा सकती है। इस सम्बन्ध में उच्च स्तर से निम्नलिखित पात्रता निर्धारित की गयी है-

1-ऑनलाइन बुकिंग दर्शन-2 पोर्टल पर ऑनलाईन लॉटरी के अन्तर्गत खोला गया है।

2-कोई भी कृषक अधिकतम 1 हे0 क्षेत्रफल हेतु अधिकतम 20 किग्रा0 उर्द एवं 20 किग्रा मूंग हेतु ही पात्र होगा, अगर किसी कृषक का जोत 1 हे0 से कम होगी, तो उसे उसी अनुपात में बीज की मात्रा कम वितरित की जायेगी।

3- पंजीकृत आवेदनकर्ता कृषक का गन्ना उत्पादक कृषक होना अनिवार्य है एवं उर्द तथां मूंग के निःशुल्क बीज प्राप्त करने हेतु उनके पास कृषि योग्य भूमि का होना अनिवार्य है,जनपद के सभी गन्ना उत्पादक कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि सरकार द्वारा प्रदत्त इस महत्वाकंाक्षी योजना का लाभ उठाते हुये अपनी आय में वृद्धि करंे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button