आजमगढ़ में 18 जनवरी को मतदाता सूची का सार्वजनिक पठन, दावे-आपत्तियाँ आमंत्रित

Public reading of voter list on January 18, claims and objections invited

आजमगढ़ 16 जनवरी– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल विश्वकर्मा ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 हेतु घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों यथा 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आजमगढ़, 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज (अ०जा०) एवं 352-मेंहनगर (अ०जा०) की निर्वाचक नामावलियां दिनांक 18 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर आयोग के निर्देश के क्रम में संबंधित बी०एल०ओ० द्वारा पढ़ा जायेगा।उक्त अवसर पर मतदाता सूची में अंकित नामों का सत्यापन किया जाएगा तथा विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत प्रारूप 6 (नाम जोड़ने हेतु), प्रारूप-7 (नाम विलोपन हेतु) एवं प्रारूप-8 (प्रविष्टियों में संशोधन हेतु) पर दावे एवं आपत्तियाँ भी प्राप्त की जाएंगी। इस प्रयोजन हेतु जनपद के समस्त बी०एल०ओ० को पर्याप्त मात्रा में प्रारूप 6, 7 एवं 8 उपलब्ध करा दिए गए हैं। दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त किए जाने की अवधि दिनांक 06 जनवरी 2026 से 06 जनवरी 2026 तक निर्धारित है। इस अवधि के अन्तर्गत आयोग द्वारा चार विशेष अभियान तिथियाँ निर्धारित की गई हैं, जो क्रमशः 17 जनवरी 2026 (शनिवार), 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) एवं 01 जनवरी 2026 (रविवार) हैं।उन्होने जनपद आजमगढ़ के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि उपरोक्त विशेष अभियान की तिथियों को दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत करें तथा दिनांक 18 जनवरी 2026 को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची पढे जाने के समय अपनी प्रविष्टियों का अवलोकन अवश्य करें। साथ ही पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराए जाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में प्रारूप-6 भरदाने में सहयोग प्रदान करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक्त अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button