आजमगढ़ में सदानीरा नदी के 07 नदी खण्डों की नीलामी जनवरी में होगी

Auction of 07 river sections of Sadanira river in Azamgarh will be held in January.

आजमगढ़ 16 जनवरी– मत्स्य पालक विकास अभिकरण, आजमगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम नारायण तिवारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में सदानीरा नदी घाघरा में निर्धारित 08 नदी खण्डों में से अवशेष 07 नदी खण्डों की नीलामी/पट्टा 01 वर्ष हेतु न्यूनतम निर्धारित मूल्य रू0 62500.00 या इससे अधिक पर कराया जाना है। अवशेष 07 नदी खण्डों की नीलामी बैठक तहसील सभागार, सगड़ी में उपजिलाधिकारी महोदय सगड़ी की अध्यक्षता में दिनांक 19 जनवरी 2026, 21 जनवरी 2026, 24 जनवरी 2026, 28 जनवरी 2026 एवं 30 जनवरी 2026 को सम्पन्न कराई जानी है। उक्त के क्रम में इच्छुक बहुद्देशीय मत्स्य जीवी सहकारी समितियों द्वारा घाघरा नदी खण्ड नीलामी/ठेका लेने हेतु उपर्युक्त निर्धारित तिथि एवं स्थान पर उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी मोबाइल नम्बर 8851376987 पर या विभागीय कार्यालय मड़या, रैदोपुर में सम्पर्क कर किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त कर सकतें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button