भिवंडी नगर पालिका चुनाव: वार्ड नंबर 19 से समाजवादी पार्टी के अकरम शेख की ऐतिहासिक जीत
916 मतों के भारी अंतर से दर्ज की शानदार सफलता, क्षेत्र में जश्न और उत्साह का माहौल
भिवंडी नगर पालिका (BMC) चुनाव में वार्ड नंबर 19 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम शेख ने शानदार और ऐतिहासिक जीत दर्ज कर क्षेत्र की राजनीति में नया संदेश दिया है। अकरम शेख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 916 मतों के बड़े अंतर से पराजित करते हुए यह सीट अपने नाम की, जिससे वार्ड नंबर 19 सहित पूरे भिवंडी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की स्थिति और भी सशक्त हो गई है।इस जीत के बाद वार्ड नंबर 19 में खुशी, उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आए। जीत की घोषणा होते ही अकरम शेख को बधाई देने वालों का तांता लग गया। स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और पार्टी नेताओं ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दीं।अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए अकरम शेख ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि वार्ड नंबर 19 की जनता की जीत है। उन्होंने जनता के भरोसे, प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे वार्ड के सर्वांगीण विकास, साफ-सफाई, बेहतर बुनियादी सुविधाओं और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस ऐतिहासिक जीत को समाजवादी पार्टी के लिए भिवंडी में एक बड़ी राजनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है। पार्टी नेताओं ने इसे जनता के विश्वास की जीत बताते हुए कहा कि आने वाले समय में पार्टी और मजबूती के साथ जनहित के मुद्दों को उठाएगी।
अहमद रज़ा शेख का बड़ा योगदान, कारोबार बंद कर डाले भिवंडी में डेरा
गौरतलब है कि आज़मगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी एवं बॉम्बे अलमारी कंपनी के मालिक अहमद रज़ा शेख ने अकरम शेख की जीत के लिए अहम भूमिका निभाई। अकरम शेख के चुनाव मैदान में उतरते ही अहमद रज़ा शेख ने अपना कारोबार अस्थायी रूप से बंद कर महाराष्ट्र के भिवंडी में डेरा डाल लिया और पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुट गए।अहमद रज़ा शेख ने हिन्द एकता टाइम्स से विशेष बातचीत में कहा कि अकरम शेख की जीत वार्ड नंबर 19 के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है। उन्होंने विश्वास जताया कि अब वार्ड नंबर 19 में तेज़ रफ्तार से विकास कार्य होंगे और क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिलेगा। अहमद रज़ा शेख ने कहा,आज से वार्ड नंबर 19 में विकास की गंगा बहनी शुरू हो गई है।अकरम शेख की यह जीत न सिर्फ समाजवादी पार्टी के लिए बल्कि वार्ड नंबर 19 की जनता के लिए नई उम्मीदों और नए विकास की शुरुआत मानी जा रही है।



