Azamgarh news:भिवंडी में अकरम शेख की ऐतिहासिक जीत पर आजमगढ़ में जश्न का माहौल

Celebrations erupt in Azamgarh over Akram Sheikh's historic victory in Bhiwandi

भिवंडी नगर पालिका (BMC) चुनाव में वार्ड नंबर 19 से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अकरम शेख की शानदार और ऐतिहासिक जीत की खबर मिलते ही उनके गृह जनपद आजमगढ़ में जश्न का माहौल बन गया। जीत की सूचना फैलते ही आजमगढ़ के विभिन्न इलाकों में आतिशबाजी, मिठाई वितरण और जोरदार नारेबाजी शुरू हो गई।बताया जा रहा है कि आजमगढ़ के बिंद्रा बाजार में जैसे ही अकरम शेख की जीत की खबर पहुंची, वहां खुशी का इजहार करते हुए 100 किलो लड्डुओं का वितरण किया गया। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। यह आयोजन आजमगढ़ के प्रसिद्ध कारोबारी अहमद रजा शेख  (बॉम्बे) अलमीरा के पुत्र की ओर से किया गया था।इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर, अनजान सहिद सैकड़ो गांवों में भी अकरम शेख की जीत को लेकर उत्सव का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाइयां दीं।सोशल मीडिया पर भी अकरम शेख की जीत की धूम मची हुई है। आजमगढ़ से लेकर महाराष्ट्र के भिवंडी तक लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं। इस समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अकरम शेख ही छाए हुए नजर आ रहे हैं।अकरम शेख की इस जीत को न सिर्फ भिवंडी बल्कि आजमगढ़ के लोगों के लिए भी गर्व का क्षण माना जा रहा है, और यही वजह है कि दूर रहकर भी उनके अपने जनपद में जीत का जश्न पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button