Azamgarh News: अतरौलिया। कर्तव्यनिष्ठा के साथ विदा हुए चार आरक्षी, विदाई समारोह में छलकीं आँखें

अतरौलिया। कर्तव्यनिष्ठा के साथ विदा हुए चार आरक्षी, विदाई समारोह में छलकीं आँखें।
स्थानीय थाने पर तैनात चार कांस्टेबलों के स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में एक भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने विदा होने वाले पुलिस जवानों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
थाना अतरौलिया में तैनात कांस्टेबल सीताराम यादव, सर्वेश यादव, प्रवीन कुमार और शिवम सिंह का स्थानांतरण मुबारकपुर, अहरौला और पुलिस लाइन के लिए हुआ है। विदाई समारोह के दौरान थाना अध्यक्ष देवेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि स्थानांतरण पुलिस सेवा की एक सामान्य प्रक्रिया है, लेकिन अच्छे व्यवहार और कार्यकुशलता की छाप हमेशा साथी कर्मियों के दिलों में बनी रहती है। उन्होंने चारों कांस्टेबलों द्वारा क्षेत्र में दी गई सेवाओं की सराहना की।
समारोह के दौरान थाना अध्यक्ष के साथ-साथ थाने के समस्त उपनिरीक्षकों और अन्य आरक्षियों ने भी बारी-बारी से सीताराम यादव, सर्वेश यादव, प्रवीन कुमार और शिवम सिंह को माला पहनाई और मिठाई खिलाकर विदा किया। विदाई के क्षणों में साथी पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बिताए समय को याद किया और नई तैनाती के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और सभी ने एकजुट होकर अपने साथियों को नई जिम्मेदारी के लिए विदा किया। विदाई के समय पुलिसकर्मियों की आंखों में आंसू आ गए और उन्हें पूरे सम्मान के साथ थाने से विदाई दी गई।



