Deoria news, एकीकृत बागवानी मिशन के तहत कृषकों का प्रशिक्षण उपरांत भ्रमण संपन्न
एकीकृत बागवानी मिशन के तहत कृषकों का प्रशिक्षण उपरान्त भ्रमण सम्पन्न
देवरिया।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन 2025-26 योजनान्तर्गत चयनित 60 कृषकों का प्रशिक्षण उपरान्त भ्रमण कार्यक्रम आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को सम्पन्न हुआ। कृषकों के इस दल को सहायक उद्यान निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा द्वारा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, देवरिया परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
भ्रमण के प्रथम चरण में कृषकों को प्रगतिशील कृषक जय सिंह कुशवाहा, ग्राम-कैथवलिया, विकास खण्ड-तरकुलवा के प्रक्षेत्र पर ले जाया गया। यहाँ कृषकों ने पपीता, अमरूद, आम, ड्रैगन फ्रूट एवं विभिन्न सब्जी फसलों की उन्नत खेती का अवलोकन किया। श्री कुशवाहा द्वारा औद्यानिक फसलों से होने वाले लाभ, लागत एवं उत्पादन की जानकारी दी गई तथा कृषकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया गया। इस अवसर पर कृषकों ने उनकी नर्सरी का भी अवलोकन किया।
श्री पत्रिका सिंह द्वारा जायद ऋतु की सब्जीवर्गीय फसलों की जानकारी देते हुए इच्छुक कृषकों से dbt.uphorticulture.in पोर्टल पर अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने का अनुरोध किया गया।
द्वितीय भ्रमण स्थल पर कृषकों को प्रगतिशील कृषक श्री जयराम शर्मा पुत्र श्री चन्दन शर्मा, ग्राम-बघड़ा महुआरी, विकास खण्ड-पथरदेवा के केले के बाग में ले जाया गया। यहाँ शर्मा द्वारा केले की वैज्ञानिक खेती एवं उससे होने वाले आर्थिक लाभ की जानकारी दी गई। सहायक उद्यान निरीक्षक रणजीत यादव द्वारा विभागीय योजनाओं के अंतर्गत केले की खेती पर दिये जाने वाले अनुदान के संबंध में कृषकों को अवगत कराते हुए उनके प्रश्नों का समाधान किया गया।
इसके पश्चात कृषकों को ग्राम-बरियारपुर, विकास खण्ड-रामपुर कारखाना स्थित कृषक सुरेन्द्र चौहान के प्रक्षेत्र में लगे आलू एवं फूलगोभी की फसलों का भ्रमण कराया गया। साथ ही बरियारपुर के ही कृषक अष्टमूर्ति बहादुर शाही के पॉलीहाउस एवं उनके प्रक्षेत्र में उगाई गई विभिन्न औद्यानिक फसलों एवं सब्जियों का भी अवलोकन कराया गया।
अन्त में सहायक उद्यान निरीक्षक सुशील कुमार शर्मा द्वारा सभी कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए भ्रमण कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।


