Mau news:डीएम प्रवीणमिश्रा ने घोसी में एसआईआर, फार्मररजिस्ट्री आदि को लेकर एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को दिया निर्देश
घोसी। मऊ। डीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने घोसी में आयोजित संपूर्णसमाधानदिवस के बाद एसडीएम अशोककुमारसिंह के साथ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर एसआईआर, फॉर्मर रजिस्ट्री, माइक्रो क्राफ्ट कटिंग आदि को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसआईआर में बीएलओ लॉगिंग, नोटिस देकर पक्ष प्रस्तुत करने,मैपिंग में जिनके नाम में कमी मिले हैं उनको नोटिस देकर सात दिन का मौका देकर पक्ष प्रस्तुत करने को कहा जाय। समय सीमा समाप्त होने पर जो भी नियमानुसार कार्यवाही हो उसको करे। कहा कि एसआईआर एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। साथ ही फॉर्मर रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, माइक्रो क्राफ्ट सर्वे आदि को लेकर सक्रियता लावे।
इस अवसर पर एसडीएम अशोककुमारसिंह, तहसीलदार डॉ धर्मेन्द्रपांडेय, एनटी अभिषेक वर्मा, स्टोनो अजीत कुमार यादव,बीडीओ घोसी, बढ़राव, एबीएसए घोसी, बढ़राव , आदि उपस्थित रहे।



