Mumbai news:राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति देखने के लिए डोंबिवली में उमड़ी भीड़
मुंबई महाराष्ट्र से डॉक्टर नितिन शिंदे की रिपोर्ट
मुंबई/महाराष्ट्र:राम मंदिर की भव्य प्रतिकृति देखने के लिए आज डोंबिवली कल्याण से ही नहीं बल्कि पूरे मुंबई और आसपास के लोगों का ताता लगा हुआ था बहुत सारी राष्ट्रीय कंपनियों ने अपने स्टाल लगाकर लोगों को ऑफर में उत्पादन बेचकर अच्छा खासा प्रमोशन करवाया राम बंधु मसाला के रीजनल सेल्स मैनेजर श्री सुरेश जी ने बताया कि उनके कंपनी इस उत्सव में पिछली कई सालों से हिस्सा ले रही है और अपने उत्पादन का प्रचार प्रसार कर रही है उन्हें यहां पर इसका बहुत ही ज्यादा लाभ मिलता है कल इस उत्सव का आखिरी दिन होने के कारण हजारों लोगों ने यहां आकर इसका आनंद लिया lडोंबिवली में कई सालो से डोंबिवली उत्सव का डोंबिवली जिमखाना के माध्यम से आयोजन किया जा रहा हैं
डोंबिवली उत्सव कार्यक्रम का सार्वजनिक बांधकाम मंत्री श्री रवींद्र चव्हाण के उपस्थिती में इस मंदिर को बनाने वाले कलाकार बांधव का सन्मान किया गया।