Azamgarh news:अज्ञात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़ उठा ले गए सामान, प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रामपुर में शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने कार्यालय व किचन का ताला तोड़कर ब्लूटूथ स्पीकर, जरूरी कागजात खेलकूद के सामान, भगौना, बड़ी थार, बाल्टी व अन्य सामान उठा ले गए। शनिवार की सुबह विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम उपाध्याय जब विद्यालय पहुंचे तो ताला टूटने की उन्हें जानकारी हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अज्ञात चोरों के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है। प्राथमिक विद्यालय रामपुर में लगभग 2 वर्ष पूर्व भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।