Azamgarh news:प्रधान,रोजगार सेवक पर सेक्रेटरी से मारपीट का आरोप,मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानीकीसराय आजमगढ़।थाना क्षेत्र के विट्ठलपुर गाव मे शुक्रवार को विकास कार्यों के सत्यापन करने पहुचे सेक्रेटरी औल रोजगार सेवक के साथ ग्राम प्रधान द्वारा गालीगलौज मारपीट के मामले मे देर शाम थाने मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।
पल्हनी व्लाक के विट्ठठलपुर गाव मे तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रभूषण .रोजगार सेवक मुरारी राम जेई के साथ शुक्रवार को गाव मे कराये गये कार्य की जाच करने पहुचे थे।आरोप है कि इस दौरान ग्राम प्रधान भीमा यादव भतीजा इंदल ने गाली गलौज के साथ ही जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।मामले की जानकारी होते ही ग्राम पंचायत संघ के महामंत्री अनिल कुमार सिंह के साथ काफी संख्या मे सेक्रेटरी रानीकीसराय थाने मे जमा हो गये।ग्राम पंचायत अधिकारी और रोजगार सेवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाच शुरु कर दी।