आजमगढ़ में पूर्व ब्लाक प्रमुख के निधन से शोक
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानीकीसराय आजमगढ़।रानीकीसराय पूर्व व्लाक प्रमुख जगदीश सिह का शनिवार को निधन हो गया।निधन की सूचना पर संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा।क्षेत्र के भगहा गाव निवासी जगदीश सिंह लंवे समय तक सक्रिय राजनीति से जुडे रहे।वर्ष1985मे रानीकीसराय व्लाक प्रमुख रहे।लंवे समय से वीमार चल रहे थे।शनिवार को शहर के सिधारी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।यहा से शव भगंहा पैतृक गाव लाया गया।यहा शोक संवेदना प्रकट करने वालो का तांता लगा रहा।