आजमगढ़ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,समारोह में मुख्य अतिथि ने फहराकर तिरंगा और परेड की सलामी ली

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में भाग लेने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। आजमगढ़ जिला का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की तरह इस बार भी जिला पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार आयुष खाद्य सुरक्षा मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने तिरंगा फहराया,पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में डीआईजी अखिलेश कुमार, डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी अनुराग आर्य ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।इस अवसर पर ट्रेनी आईपीएस शक्तिमोहन अवस्थी को डीजी सिल्वर मेडल सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उपनिरीक्षक(रीडर पुलिस अधीक्षक)राम प्रसाद बिंद सहित 64 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए अति उत्कृष्ठ सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया,गणतंत्र दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का कहना है कि देश को आजादी लाखों कुर्बानियां देकर मिली है,देश की आजादी के लिए बड़ी संख्या में मां बहनों ने अपनों को खोया है। ऐसे में हमें अपने वीर सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्य अतिथि ने जिले के जिला प्रशासन और पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आजमगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण पर सराहनीय काम किया है,

गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दयाशंकर मिश्र दयालु का कहना है कि आजमगढ़ जिले में वर्ष 2022 में 30 हजार शिकायतों का मामलों का निस्तारण किया। इसके 7833 अपराधियों पर एफआईआर दर्ज की गई, जिसके सापेक्ष चार हजार अपराधियों को इस वर्ष गिरफ्तारी की गई, जिसमें 100 ऐसे अपराधी जिन पर बड़े इनाम थे। जहां 13 से ज्यादा अपराधियों के रासुका के मुकदमें दर्ज किए गये। 42 अपराधी मुठभेड़ में घायल हुए, 667 अपराधियों पर गैंगस्टर के मुकदमें दर्ज किये गये। जिसमें 45 अपराधी जिन्होंने नाजायज तरीके संपत्ति अर्जित को जब्तीकरण की कार्रवाई गई। 60 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई, जो निश्चित रूप से शुभ संकेत है,

जनपद में आयोजित इस गणतंत्र दिवस समारोह में आठ टोलियां शामिल हुई,प्रथम परेड कमाण्डर शक्ति मोहन अवस्थी, द्वितीय परेड कमाण्डर गौरव शर्मा और तृतीय परेड कमाण्डर विजय कुमार सिंह रहे। इन टोलियों में नागरिक पुलिस, सीईआर, एईआर, महिला पीएसी, होमगार्डस, सीटीएस के कर्मियों ने प्रतिभाग किया है। पुलिस विभाग के अन्य दस्ता जैसे मोटर साईकिल स्क्वायड, वायरलेस, फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वायड, डायल 112 मोटर साइकिल, डायल 112 इनोवा, डायल 112 बोलेरो, इगल मोबाइल मोटर साइकिल एन्टी रोमियो, सर्विलांस, क्यूआरटी दस्ता, स्वाट टीम वज्र, कैम्मो फ्लाइज वाहन (आधुनिक दस्ता) फायर सर्विस सहित अन्य दस्ता द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Back to top button