आजमगढ़:जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सुपर फास्ट टाइम्स से आफताब आलम की रिपोर्ट
आजमगढ़ जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत फेज-2, फेज-3 एवं फेज-5 के अंतर्गत चले कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी फेज में कार्यों की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि पाइप डालने के लिए जो भी सड़क काटी जा रही है, उसका पुनर्स्थापना युद्ध स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न की जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया कि जो भी कार्यदाई संस्था निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि ओवरहेड टैंक का कार्य तेजी से गुणवत्तायुक्त पूर्ण करायें एवं हर घर नल योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक घरों को कनेक्शन देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने फेज 5 के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में तेजी लाकर कार्यों को गुणवत्ता युक्त पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) एवं सभी कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



