Azamgarh:सपा नेता का निधन
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार/आजमगढ़: मेहनगर विधानसभा के सपा विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कोमल यादव का गंभीर बीमारी ब्रेन ट्यूमर से ग्रसित थे और लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती थे जिनका आज इलाज के दौरान लगभग 10:00 बजे स्वर्गवास हो गया मौत की सूचना घर पर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया,
मिली जानकारी के अनुसार सपा नेता वीरेंद्र यादव ग्राम वजीर मलपुर थाना गंभीरपुर निवासी 17 साल निजामाबाद विधानसभा अध्यक्ष रहे वर्तमान में मेहनगर विधानसभा अध्यक्ष रहे वीरेंद्र यादव ब्रेन ट्यूमर बीमारी से ग्रसित हो गए थे 15 फरवरी को सुबह घर पर नहा कर खाना खाने घर में जा रहे थे कि अचानक गिर गए और अचेत हो गए परिवार के लोगों ने आनन-फानन में बिंद्रा बाजार स्थित के एल मेमोरियल में भर्ती कराया जहां एक हफ्ते इलाज के बाद स्थित में सुधार ना होने पर लाइफ लाइन फैसिलिटी अस्पताल आजमगढ़ मैं भर्ती कराया गया 1 महीने तक जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे जिनका आज रविवार को लगभग 10:00 बजे मौत हो गई मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली परिवार कोहराम मच गया पत्नी विद्या का रो रो बुरा हाल मृतक के2 पुत्र अरविंद यादव व अभिषेक यादव एक पुत्री गुड़िया है एक पुत्र एक पुत्री की शादी हो गई है वीरेंद्र यादव का शव जैसे ही घर पहुंचा सभी दलों के नेता सहित क्षेत्रीय लोगों का तांता लग गया