Azamgarh news:राजू पट्टी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थियों में मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा , चार माह पूर्व हुई थी शादी
Azamgarh: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंशु गुप्ता पत्नी संजय गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी राजुपट्टी थाना जीयनपुर ने संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को सुबह लगभग 08 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थेकि रास्ते मे मौत हो गयी।जबकि घर सास भाना देवी मौजूद थी। मायके पक्ष को सूचना कोपागंज मऊ को खबर कर दी गई है। पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते है।रविवार को सुबह मोबाइल पर कुछ पति पत्नी में कहा सुनी हुई थी उसके बाद ही घर के चूडिले में रस्सी से फांसी लगा ली।घर पर सास भाना उम्र लगभग 70 वर्ष मौजूद है। पति के अन्य 04 भाई अलग अलग रहते है पति पत्नी पर दूसरों से सम्बंध का आरोप लगाता रहा है।मायके पक्ष कद लोग मौके पर पहुंच गए है।वही दो दिसम्बर 2022 को ही शादी हुई थी।अभी तहरीर नही दी गयी है।कोतवाल यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जबकि करकट का मकान इतना नीचे है कि दुपट्टा से फांसी लगाने पर पूरी शरीर जमीन पर छू जा रही है। जिससे यह प्रतीत होता है कि संदिग्ध हालत में ही उसकी मौत हुई है ।जबकि सिर में दाहिने साइड गंभीर चोट के निशान और गले में दुपट्टे का लाल निशान बना हुआ है। माता उर्मिला देवी की तहरीर पर पुलिस ने मनोज और फिरअनिल जेट व मीरा और गीता जेठानी नन्द आशा पर दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कर लिया है और 2 को हिरासत में लेकर पूछताछ में लगी हुई है।वही फांसी की सूचना आग की तरह फैली और दौड़ पर ग्रामीण जूट दुपट्टे को फाड़ कर नीचे उतारा और परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते मे मौत हो गयी।जबकि घर सास भाना देवी मौजूद थी।मायके पक्ष को सूचना बाबूपुर इंदारा थाना कोपागंज मऊ को खबर कर दी गई है। पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते है।रविवार को सुबह मोबाइल पर कुछ पति पत्नी में कहा सुनी हुई थी उसके बाद ही घर के चूडिले में रस्सी से फांसी लगा ली।घर पर सास भाना उम्र लगभग 70 वर्ष मौजूद है। पति के अन्य 04 भाई अलग अलग रहते है पति पत्नी पर दूसरों से सम्बंध का आरोप लगाता रहा है।मायके पक्ष कद लोग मौके पर पहुंच गए है।वही दो दिसम्बर 2022 को ही शादी हुई थी।वही होली के पूर्व मायका पक्ष ने विदाई मांगी पर ससुराल पक्ष ने नही दिया।रविवार उस वक्त लड़की की मां उर्मिला देवी और पति संजय एक साथ तीनों बात कर रहे थे बात करते-करते ही अचानक अनसुने घर में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली यही नहीं अंशु का आरोप था कि या किसी महिला के अवैध संबंध हैं जिससे मुझे ग्लानि होती है यह ठीक काम नहीं है वह इससे कुंठा में रहती थी और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।कोतवाल जीयनपुर यादवेन्द्र पांडेय ने बताया को दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और माँ की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया गया है।