आबादी में घुसे तेंदुए ने आवारा कुत्ते का किया शिकार,थाने की दीवार के पास मिला क्षतविक्षत शव

रिपोर्ट:उवैश् रहमान / रोशन लाल रिपोर्टर

बहराईच जिला के मिहीपुरवा तहसीलअंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के आबादी में तेंदुए की दस्तक से लोग दहशत में हैं। ग्रामसभा सुजौली की घनी आबादी में बीती रात 2 बजे के करीब जंगल निकलकर एक तेंदुआ पहुच गया। तेंदुआ के आबादी में घुसते ही गांव के आवारा कुत्ते भौंकने लगे। इस दौरान तेंदुए ने एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। कुत्ते का क्षतविक्षत शव गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद शुक्ला के खेत में मिला जो थाने के दीवार से सटा हुआ है। सुबह घटना की जानकारी जब गांव में फैली तो लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना रेंज कार्यलय सुजौली पर दी है।

Related Articles

Back to top button