Azamgarh news:नवरात्रि के मौके पर हुआ जगराता,भक्ति गीतों पर झूमे भक्त
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय-आजमगढ़:स्थानीय कस्बा के बाबा काशी दास मंदिर पर नवरात्रि के पांचवें दिन रविवार की शाम को महामाया का भव्य जागरण एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया देर रात भक्त जुटे रहे.नवरात्रि के पावन पर्व पर रविवार को बाबा काशी दास मंदिर पर महामाया का भव्य जागरण किया गया. जिसमें गायिका आरती भारद्वाज गीतकार, अरविंद निषाद गायक विकास सिंह ,गायिका अर्चना राज , कलाकार सत्यम शिवम जुड़वा आदि अपने-अपने कला का प्रदर्शन किया शाम से ही प्रसाद वितरण व नवरात्रि जागरण में प्रेम से बोलो जय माता दी, शेर पर सवार होकर आजा शेरावाली मां ,निबिया की डरिया मैया डाले नी झुलुअवा जैसे गीतों पर भक्त तालियां बजाकर बजाकर झूमते नजर आए.व्यवस्था का संचालन अतुल मद्धेशिया ,चंदन वर्मा ,प्रिंस मद्धेशिया, आकाश, शुभम ,पंकज मद्धेशिया ,
अवनीश ,विशाल ,आदि ने किया