Azamgarh news:अंडिका गांव में पांचवें दिन भी किसानों मजदूरों का धरना जारी रहा
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:फूलपुर कोतवाली क्षेत्र मे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से सटे गांव अंडिका में ग्रामीण पांचवें दिन भी धरने पर बैठे रहे आद्योगिक क्षेत्र के नाम पर जमीन छीनने का किसान मजदूर विरोध कर रहे हैं.ग्रामीणों ने कहा कि हमारी मांग रही है कि भूमिहीनों को जमीन दी जाए. जमीन तो दी नहीं गई जमीन छीनने की कोशिश की जा रही. कई किसानों की जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में पहले भी जा चुकी है अब जो बची जमीन है अगर वह छीन ली जाएगी तो कैसे गुजर बसर होगी.धरने में पूर्वांचल किसान यूनियन के महासचिव वीरेंद्र यादव, किसान नेता राजीव यादव, आलोक, प्रभाकर, मिथिलेश, कौशल्या, निन्हा, निर्मला, विद्या, बदामा, कमला देवी, नवाती, मेवाती, शशिकला,तारा देवी, विशाल आदि शामिल रहे.