आजमगढ़:महिला को घायल कर चोरी करने वाला चोर चोरी के फ़ोन, नगदी व बाइक सहित गिरफ्तार
आजमगढ़:मुबारकपुर पुलिस ने महिला को घायल कर चोरी करने वाले आरोपी को मोबाइल, नगदी व बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जानकारी के मुताबिक 24.12.2023 को वादी मुकदमा अरुण कुमार सिंह पुत्र स्व0 विजय चन्द मकान नं0 379 रोडवेज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 24.12.2023 को मेरी पत्नी जुग्नू भारती अपनी स्कुटी UP 78CC 0115 से घर से मायके जा रही थी कि रास्ते में बगहीडाड़ बेदान्ता स्कुल के पास पीछे से बाइक सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पत्नी के स्कुटी में टक्कर मार कर स्कूटी में रखे बैग को चोरी कर लिये। बैग में युनीयन बैंक का एटीएम कार्ड ,आधार कार्ड ,पेन कार्ड वोटर आइडी ड्राइविंग लाइसेंस एक मोबाइल फोन (नं0 9936569892) व कुछ नगद रुपये थे जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 628/23 धारा- 382, 279 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 धर्मराज यादव द्वारा सम्पादित की जा रही थी।विवेचना के दौरान अभियुक्तो नन्दलाल राजभर पुत्र स्व0 सतिराम राजभर साकिन रघौली थाना घोसी जनपद मऊ,पंकज यादव पुत्र चन्द्रिका यादव सा0 ग्राम रामनिधि मिश्रौली थाना घोसी जनपद मऊ, राहुल यादव पुत्र भीम यादव सा0 ग्राम रामनिधि मिश्रौली थाना घोसी जनपद मऊ को नाम प्रकाश में आया।शुक्रवार को उ0नि0 धर्मराज यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त नन्दलाल राजभर पुत्र स्व0 सतिराम राजभर साकिन रघौली थाना घोसी जनपद मऊ को बगहीडाड़ पुलिया से दोपहर लगभग 12.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा मौके से पंकज यादव, राहुल यादव पुत्र भीम यादव सा0 ग्राम रामनिधि मिश्रौली थाना घोसी जनपद मऊ फरार हो गये। अभियुक्त नन्द लाल के पास से चोरी का मोबाईल फोन व चोरी का रूपया 2000/- व घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद हुआ। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।