आजमगढ़ में दो मोटरसाइकिल के साथ एक शातिर चोर गिरफ्तार

आजमगढ़ जिले के शहर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से चोरी गये दो मोटर साइकिल के साथ चोर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पूर्व की घटना– दिनांक 13.03.2023 को वादी मुकदमा प्रवीण कुमार यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी ग्राम गंगरिया थाना कंधरापुर द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि एलवल से मेरी मोटर साइकिल UP50BH9091 सुपर स्पलेन्डर चोरी हो गयी है जिसके आधार पर थाना स्थानयी पर मु0अ0सं0 135/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था तथा दिनांक 25.03.2023 को वादी मुकदमा शरद कुमार सिंह पुत्र शिवपूजन सिंह निवासी मोहल्ला जालंधरी कोट थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा सदर जिला अस्पताल परिसर से अपनी मोटर साइकिल UP50AK0052 सुपर स्पलेन्डर चोरी होने के सम्बन्ध में शिकायत किया गया था जिसके आधार पर मु0अ0सं0 150/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी। शुक्रवार को उ0नि0 संजय तिवारी व उ0नि0 शिवसागर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश में आये अभियुक्त चंदन कुमार (25)पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पैकौली थाना महाराजगंज को सदर अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर एक चोरी की मोटर साइकिल नं0 यू पी 50एके 0052 सुपर स्पलेन्डर बरामद किया गया तथा उसकी निशानदेही पर उकरौड़ा पुलिया के निचे से चोरी की एक मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नं0 UP50BH9091 बरामद कर पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध शहर कोतवाली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

Related Articles

Back to top button