Azamgarh news:ट्रक की चपेट मे आने से बाइक सवार की मौत

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज आजमगढ़:सिधारी थाना अंतर्गत नरौली क्षेत्र में सोमवार की देर रात ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी अशोक यादव (22) सोमवार को किसी काम से जिला मुख्यालय आया हुआ था। और देर रात वह वापस घर लौट रहा था। अभी वह सिधारी थाना अंतर्गत नरौली क्षेत्र में पहुंचा ही था कि ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबतक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की व्यवस्था होती कि उससे पूर्व ही उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची सिधारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजवा दिया। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। घटना की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Related Articles

Back to top button