Azamgarh news:सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम सम्पन्न
मेहनगर, आजमगढ़।सात दिवसीय एनएसएस कार्यक्रम सम्पन्न,दिनांक 26/03/2023 दिन रविवार को भगवान आदर्श पी जी कालेज चक्रपाणिपुर कनैला आजमगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर कालेज के प्राचार्य डॉ सहजानंद पांडेय जी ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करते हुए माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बी ए द्वितीय वर्ष की छात्राएं सपना और अनुराधा ने मां सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम अधिकारी शिव नारायण चौहान जी के दिशा निर्देश में यह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कालेज के प्राचार्य डॉ सहजानंद पांडेय जी ने एन यस यस के दैनिक जीवन में महत्त्व को बताते हुए कार्यक्रम का समापन किया।