Azamgarh news:अहरौला कप्तानगंज मार्ग इसी को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन कई सालों से आश्वासन की घुट्टी पिला रहा लोक निर्माण विभाग

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला। एक दशक से जर्जर व गढ्ढों में तब्दील अहरौला कप्तानगंज 21 किलोमीटर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के लिए बस्ती भुजबल बाजार में समाजसेवी लक्ष्मी चौबे के नेतृत्व में बाजार वासियों और क्षेत्र के ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया सड़क दशकों से चलने लायक नहीं है। उसे बनाय जाने कि मांग कि। बताते चलें 21 किलोमीटर मार्ग बीते एक दशक से बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील होकर पूरी तरह से जर्जर हो गया है यह राहगीरों के चलने लायक ही नहीं है लेकिन मजबूरी में लोग सड़क पर चलने को मजबूर हैं क्षेत्र के लोग लगातार गड्ढा मुक्त कराने के लिए कई साल से आंदोलन भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेगीं जबकि कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सड़क पर भूख हड़ताल कर रहे लोगों को आश्वासन देने के लिए पहुंचे और मार्ग का भी निरीक्षण किया लेकिन बावजूद इसके भी सड़क मार्ग का निर्माण सिर्फ पर आश्वासन की घुट्टी कई सालों से पिलाई जा रही है जबकि इस मार्ग पर चलना लोगों के लिए दुर्घटना को दावत देने जैसा है और लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि 2017 में भाजपा की सरकार बनी 17 से 2022 तक कई बार गड्ढा मुक्ति के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश पारित किया गया लेकिन फिर भी कप्तानगंज अहरौला मार्ग गड्ढा मुक्त नहीं हुआ फिर 2022 के बाद दुसरी बार भाजपा की सरकार बनी लेकिन आज तक कप्तानगंज अहरौला मार्ग ज्यों का त्यों जर्जर पड़ा हुआ है लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर कप्तानगंज अहरौला मार्ग की इतनी उपेक्षा क्यों? कप्तानगंज अहरौला मार्ग जुलाई से पहले बनाए जाने की मांग की है नहीं तो बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे, राजेंद्र गुप्ता, राजू मोदनवाल, प्रमोद मोदनवाल, पंकज चौबे, मुस्ताक अहमद, जितेंद्र राय, डॉ राहुल तिवारी, गिरीश चौबे, मेवा लाल सोनी, गुड्डू चौबे, राम अवध विश्वकर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।। फोटो मेल पर।।

Related Articles

Back to top button