Azamgarh news:52 हजार की छिनैती का आरोप,एसपी से लगाई गुहार

बस्ती भुजवल स्थित चन्द्रकला फ्यूल्स पर हुई थी घटना, दहशत में है कारोबारी

रिपोर्ट:सौरभ उपाध्याय

आजमगढ़। बस्तीभुजवल स्थित चन्द्रकला फ्यूल्स पर दिनदहाड़े दबंगों द्वारा लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिए जाने का मामला मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दरबार में पहुंचा जहां पीड़ित फ्यूल्स संचालक ने थाना पुलिस पर कार्यवाही न करने और लगातार मनबढ़ अपराधिक किस्म के युवकों द्वारा जानमाल की धमकी दिए जाने की शिकायत एसपी से करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।एसपी को दिए गए पत्रक में महाराजगंज के देवनपुर गांव निवासी हरिगोविन्द तिवारी पुत्र फूलचन्द्र तिवारी ने बताया कि अहरौला थानांतर्गत बस्तीभुजवल में चन्द्रकला फ्यूल्स के नाम से एक पेट्रोल पम्प संचालक है। आरोप है कि बीते 25 मार्च की दोपहर में दो बाइक पर सवार चार लोग आए जिसमे एक बाइक सवार ने पेट्रोल बाइक में भरवाया। आरोप है कि नोजल मैने ने पेट्रोल का पैसा मांगा तो उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट होता देख संचालक के छोटे भाई केबिन से निकलकर मौके पर पहुचे तो इन युवकों द्वारा उनके साथ भी मारपीट करते हुए केबिन की तरफ घुस गए और बिक्री का 52280 रूपया छीनकर जल्दी जल्दी में अपनी बाइक छोड़ मौके पर खड़ी दूसरी बाइक से भाग गए। इस मारपीट में संचालक के छोटे भाई का हाथ भी फैक्चर हो गया। इसके बाद डायल 112 को फोन किया गया और संबंधित थाना को घटना की सूचना लिखित रूप से दिया गया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की। जिसके कारण दबंगों का हौसला बढ़ गया और वे फोन और व्हटसअप मैसेज करके लगातार जानमाल की धमकी दे रहे है। पुलिस अधीक्षक से पीड़ित संचालक ने न्याय की गुहार लगाकर दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button