आजमगढ़: दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में दो की मौत, दो की हालत गंभीर

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया आईटीआई कालेज के पास बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फूलपुर कोतवाली के डारीडीह निवासी आशीष यादव पुत्र अखिलेश यादव और रुषतम यादव पुत्र राम चन्द्र यादव अपनी बाइक से दीदारगंज थाना नोहरा गांव में अच्छेलाल यादव के घर तेरही शामिल होने के लिए जा रहे थे। अतीकुर्रहमान पुत्र मोतिन खान ग्राम नीवा थाना आलापुर,जिला अम्बेडकर नगर अपने साथी सर्वेश यादव फूलपुर कोतवाली ग्राम मकसूदिया के शाहगंज से माहुल के लिए वापस आ रहे थे। ज्यो ही दोनो पलिया आईटीआई के पास पहुंचे है। दोनो बाइक के आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। आशीष यादव और अतीकुर्रहमान पुत्र मोतिन खान की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी। घायल रुषतम यादव पुत्र राम चन्द्र यादव और सर्वेश यादव पुत्र प्रेम चन्द यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है। दोनो की मौत से दोनो परिजनों में कोहराम मच गया है। फूलपुर पुलिस दोनों मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button