अतीक अहमद को सजा के बाद फिर दहशत में पूजा पाल परिवार,विधायक के भाई के कार पर फेंके गए बम
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल के भाई राहुल पर हमला हो गया है. बम से किये गये इस हमला वह बाल- बाल बच गये हैं.विधायक ने इस मामले में धूमनगंज थाना में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. अमेश पाल अपहरण कांड में आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के दूसरे दिन माफिया के वर्चस्व वाले इलाके में हुई घटना से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. विधायक पूजा पाल ने मीडिया को बताया है कि हमले में उनके भाई बच गये हैं. उनको कोई चोट नहीं आयी है. वे धूमनगंज के नीवा इलाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनकी कार पर बम फेंके गये. यह खैर रही कि बम कार के पीछे फटे. लोगों ने विधायक के भाई की कार के पास दो तेज धमाकों की आवाज सुनी. धमाका देशी बम का बताया जा रहा है.समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल बसपा के विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. राजू पाल की माफिया अतीक अहमद ने हत्या कर दी थी. उमेश इसी मामले में गवाह थे. पूजा अतीक अहमद से अधिक खतरनाक उसके भाई अशरफ को मानती हैं. उमेश पाल अपहरण कांड में अशरफ के रिहा होने पर आशंका जतायी थी कि वह जेल के अंदर से दहशत फैलायेगा.