UP Crime News : एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र की पत्नी ने की आत्महत्या, पति की मौत के बाद…
UP Crime News: Pushpendra's wife, who was killed in an encounter, committed suicide, after her husband's death...
UP Crime News : उत्तर प्रदेश में तीन साल पहले झांसी में पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी शिवांगी यादव ने बुधवार को सुबह अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।पुष्पेद्र की पत्नी एनकाउंटर की घटना के बाद लगातार डिप्रेशन में चल रही थी। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। मां अपनी पुत्री का नाम पुकार-पुकार कर बार-बार बेसुध हो रही थी। स्वजन के अनुसार शिवांगी की शादी वर्ष 2019 में जनपद झांसी के करगुवां निवासी पुष्पेंद्र यादव के साथ हुई थी।
शादी के तीन माह बाद ही 5 अक्टूबर 2019 की रात को पुलिस मुठभेड़ में पुष्पेंद्र की मौत हो गई थी।घटना के बाद से ही शिवांगी अपने पिता के घर पिपरायां में रहने लगी थी। शिवांगी उस घटना के बाद से बड़ी गुमसुम सी रहती थी। अवसाद में रहने के कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
आटा थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह का कहना है कि अभी तक आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। मामले की जांच की जा रही है।उधर एसपी ने भी घटना संज्ञान में लिया है। एसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है।
पुष्पेंद्र के एनकाउंटर का मामला (Pushpendra’s encounter case) काफी हाईप्रोफाइल हो गए था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी उक्त मामले को लेकर भाजपा सरकार को घेरने का प्रयास किया था। उक्त मामले में एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों पर हाईकोर्ट के निर्देश पर मुकदमा भी लिखा गया था।