आजमगढ़ में शिक्षक गिरफ्तार,फर्जी मार्कशीट पर कर रहा था नौकरी

रिपोर्ट:राहुल पांडे

गंभीरपुर/आजमगढ़ l थाना गंभीरपुर पूर्व की घटना 21.07.2022 को वादी मुकदमा संतोष कुमार तिवारी खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड ठेकमा आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.स. 249/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया तो प्रकाश मे आया कि अभियुक्त कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी स्थायी पता ग्राम मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया हालपता में जीडी 235 त्रिवेणीपुरम झूसी प्रयागराज, धीरज सिंह कश्यप पुत्र लालबहादुर सिंह निवासी मड़पही थाना सलेमपुर जनपद देवरिया के फर्जी कूटरचित शैक्षिक प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा है। उ0नि0 विजय नरायण पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कृष्णा राय पुत्र कैलाश राय निवासी स्थायी पता ग्राम मधवापुर पोस्ट रामपुर थाना व तहसील सलेमपुर जनपद देवरिया हालपता में जीडी 235 त्रिवेणीपुरम झूसी प्रयागराज को बिन्द्रा बाजार से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button