सुभाषपा विधायक के वीडियो सपा ने किया शेयर,बोली…

यूपी के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाजीपुर की जखनिया विधानसभा से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) विधायक वेदी राम ने गाजीपुर के जंगीपुर से यूसुफपुर को जोड़ने वाली करीब साढ़े चार किलोमीटर की बन रही सड़क के घटिया निर्माण को लेकर सवाल उठाए हैं.इतना ही नहीं नेता जी ने जूतों से ही सड़क की मजबूती नाप दी है, मतलब वायरल हो रहे वीडियो में सुभासपा एमएलए बेदी राम जूते से सड़क रगड़ कर ठेकेदार को डांटते नजर आ रहे हैं।वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एमएलए बेदी राम के जूते से सड़क रगड़ने के बाद सड़क की गट्टियां बिखर जाती हैं. इस सड़क के निर्माण में प्रयोग की गई गिट्टी जूते के रगड़ने से ही अलग होती हुई दिखाई दे रही है. इस सड़क के निर्माण को लेकर बताया जा रहा है कि विधानसभा क्षेत्र जखनियां, गाजीपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे खराब सड़क बनने की सूचना ग्रामवासियों द्वारा दी गई है. जिसके बाद औचक निरीक्षण करने विधायक पहुंचे लेकिन वहां पर कोई अधिकारी नहीं मिला.वहीं जब यह वीडियो वायरल हुआ तो विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल खड़ा करना शुरु कर दिया. समाजवादी पार्टी महासचिव शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा- “माननीय विधायक गण सड़कों की हालात पर हैं शर्मसार! क्या लोकनिर्माण की यही हकीकत है ‘सरकार’ !” हालांकि यूपी में सड़क का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी यूपी में सड़क निर्माण को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं. इससे पहले यूपी के पीलीभीत से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक हाथ से ही सड़क को उखाड़ता हुआ दिखाई दे रहा था. अब एक बार फिर से सड़क निर्माण में लापरवाही हुई है जिसकी पोल खुद नेता जी ने खोल दी है.

Related Articles

Back to top button