आजमगढ़ में घर में लगी आग बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत

The painful death of an old man sleeping in the house

Azamgarh news:पवई थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। पवई थाने के सत्तारपुर गांव में देर रात चारपाई पर सो रहे नरेन्द्र सिंह (86) पुत्र बृजभूषण के घर में देर रात आग लग गई। इस आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। रात में खाना खाकर परिवार के अन्य लोग घर के अंदर अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग की लपटें कमरे में फैल गई,आग के बारे में सो रहे बुजुर्ग को कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके साथ ही बुजुर्ग नरेन्द्र सिंह की उम्र अधिक हो जाने के कारण चलने में भी असमर्थ थे और आग की चपेट में आ गए। आग से नरेन्द्र सिंह की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के दो बेटे हैं,घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही घर में कोहराम मच गया।पवई थाना क्षेत्र के सत्तारपुर में आग लगने की सूचना गांव के लोगों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। इस बारे में पुलिस ने बताया कि वृद्ध नरेन्द्र सिंह अकेले ही कमरे में सोए थे जिस समय यह हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने इस आग के लिए शार्ट-सर्किट को जिम्मेदार बताया है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button