Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ विभिन्न स्थानों पर मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस,पूर्व मंत्री ने किया ध्वजारोहण
रिपोर्ट आफताब आलम
आजमगढ़ जिले के ब्लॉक मुहम्मदपुर में देश का 74वां गणतंत्र दिवस परंपरागत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।गणतंत्र दिवस पर ब्लॉक मुहम्मदपुर के तमाम सरकारी दफ्तरों, निजी तथा सार्वजनिक कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।कही सड़कों पर झांकियां निकली तो कहीं तिरंगा को लेकर मोटरसाइकिल से ही लोग दौड़ते हुए दिखाई दिए वैसे हर क्षेत्र में सकुशल संपन्न हुआ गणतंत्र का त्यौहार क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयों ,तकनीकी प्रशिक्षण संस्थाओ,क्षेत्र पंचायत विकासखंड महम्मदपुर , थाना गंभीरपुर के साथ सरकारी ,अर्द्ध सरकारी एवं निजी संस्थानों पर भी मनाया गया गणतंत्र।
इसी क्रम में पारस कन्या डिग्री कॉलेज बिंद्राबाजार में ध्वजारोहण पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कार्यसमिति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने ध्वजारोहण किया अपने मुख्य अतिथि भाषण के दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आज आप लोग यहां विद्यार्थी हैं लेकिन आने वाले समय में आप लोग देश का भविष्य होंगे और विद्यालय ऐसी व्यवस्था होती है जिसके द्वारा किसी देश का भविष्य निर्धारित होता है इसलिए आप लोग अपने समय का सदुपयोग करके ज्ञान प्राप्त कर देश के विभिन्न इकाइयों पर कार्य करें जिससे आपका देश अग्रसर रहेगा ।विभिन्न अध्यापकों ने अपने अपने विचार रखे सभी ने देश को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि हमारे रहने से देश का भला ही होना चाहिए , इस मौके पर पूर्व मंत्री ने विभिन्न छात्राओं को पुरस्कृत भी किया ।
मौके पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा के साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।इसी क्रम में क्षेत्र की अग्रणी कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान अमरावती कंप्यूटर सेंटर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें संस्थान के प्रबंधक अशोक विश्वकर्मा, रिटायर्ड वरिष्ठ लेखा अधिकारी रामचंद्र सरोज, भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष शंकर यादव ,पलक धारी यादव ,व्यवसाई गुलाब प्रजापति ,किसान बृजभूषण सिंह ,बाबूलाल प्रजापति ,गणेश प्रजापति ,फुरकान अहमद ,अंकिता विश्वकर्मा, सायमा बानो ,रेनू प्रजापति ,अंजनी सिंह ,रिंकी प्रजापति ,कविता सिंह,मंगेश सिंह, सुधीर प्रजापति, अनिल प्रजापति, नीरज ,नीलम सिंह, विजय कुमार यादव ,कमला यादव, आज के साथ विभिन्न विद्यार्थी मौजूद रहे,
इसी क्रम में ब्लॉक् मुहम्मदपुर में ध्वजारोहण ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया जिस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉ आराधना त्रिपाठी के साथ अन्य स्टाफ ऋषिकेश प्रजापति,आनंद सरोज, बाबूराम, चांदनी शुक्ला,बंदना सिंह,बलिराम, रामचंद्र राम, हरेंद्र कुमार,शशीकांत,जय प्रकाश यादव,राकेश यादव, अजय सिंह समेत काफी लोग मौजूद रहे।थाना गंभीरपुर मैं ध्वजारोहण का कार्यक्रम थानाध्यक्ष अखिलेश चंद्र पांडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमें थाना परिसर के सभी लोग मौजूद रहे।
इसी क्रम में हाफिज इत्तेफाक जूनियर हाई स्कूल बीसहम मिर्जापुर ध्वजारोहण का कार्यक्रम प्रबंधक डॉक्टर सर्वत आलम द्वारा किया गया जिस मौके पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे