Azamgarh news:तहबपुर बीडीओ ने की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं संग बैठक,कहा कि किसी को रिश्वत न दें

Azamgarh news: आजमगढ़ के तहबरपुर विकासखंड सभागार में स्वयं सहायता समूह की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने किया । खंड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सामुदायिक शौचालय, ड्राई राशन ,सीआईबी बोर्ड निर्माण सहित अन्य कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है जिसके लिए महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए पारिश्रमिक दिया जाता है । ऐसे में खंड विकास अधिकारी ने महिलाओं से कहा कि आप लोग अपने पारिश्रमिक से विकास खण्ड के किसी अधिकारी कर्मचारी या ग्राम प्रधान को किसी भी प्रकार के भुगतान हेतु कोई रिश्वत ना दें अगर भुगतान या किसी अन्य काम हेतु कोई भी पैसा मांगता हैतो तत्काल हमें सूचित करें । उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देशित किया कि आप लोग जिस दिन गांव में उपस्थित रहते हैं उस दिन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैठक में अवश्य बुलाएं उनकी समस्या सुने व पात्र महिला व महिला के परिवार को सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे आवास शौचालय पेंशन आदि से लाभान्वित करें । इस अवसर पर ब्लाक मिशन प्रबन्धक अभिलाषा यादव, ब्लाक मिशन प्रबन्धक शिवलाल यादव , सचिव सुनील सिंह , सौम्या , विजय कुमार यादव, जिंतेंद्र कुमार , संतोष सिंह , दुर्गविजयय यादव ,माला देवी , बिन्दु , माधुरी , आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button