Azamgarh news:दीदारगंज क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद नहीं हुए कार्यक्रम

रिपोर्ट:विवेकानंद पांडे

आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र में 74 वां गणतंत्र दिवस विद्यालयों व अन्य संस्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। सभी संस्थानों पर तिरंगा झंडा फहरा कर झंडे को सलामी दी गई ।दीदारगंज थाना परिसर में थाना अध्यक्ष दीदारगंज विजय प्रताप सिंह के द्वारा तिरंगे झंडे को फहराकर सलामी दी गई। वही भारतीय जनता पार्टी के जिलामहामंत्री लालगंज जयप्रकाश जायसवाल के बेटे के सड़क दुर्घटना में हुए निधन के कारण कुछ विद्यालयों में तिरंगा झंडा फहरा कर शोक में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित किए गए।ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन फुलेश में चेयरमैन कृष्ण कांत मिश्रा एवं उनकी माता शांति मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के पश्चात चेयरमैन कृष्णकांत मिश्र अपने संबोधन के समय भाजपा नेता जयप्रकाश जयसवाल के बेटे के आकस्मिक निधन को लेकर भाव विभोर हो गए। विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वजारोहण के अतिरिक्त कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। इस मौके पर युवा भाजपा नेता प्रदुम्न मिश्रा व रामचंद्र मिश्र, धीरेन्द्र सहित अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button