Azamgarh news:पैसे के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली मुखबिर की सूचना पर हुआ गिरफ्तार अब जेल में जाकर करेगा रोजा इफ्तार

रिपोर्ट:रोशन लाल

बिलरियागंज-आजमगढ़:स्थानीय थाना क्षेत्र के गुलवा गौरी गाँव में बीते दिनों पैसे के विवाद में एक भाई ने अपने भाई को गोली मार दीथी जिससे गोली लगने के बाद दूसरा भाई घायल होकर मौके पर तड़पने लगा सूचना पाते ही परिजन उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराए और इसकी सूचना बिलरियागंज पुलिस को एक लिखित तहरीर देकर सूचित किया प्रार्थना पत्र पाने के बाद बिलरियागंज पुलिस छानबीन में लग गई एक अप्रैल को नसीरपुर चौराहे पर बिलरियागंज पुलिस वाहन चेकिंग में लगी हुई थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि अपने भाई को गोली मारने वाला अभियुक्त नसीरपुर बाजार से मोहम्मदपुर जाने के बाद में है मुखबिर की सूचना पाते ही पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से एक तमंचा बरामद किया और संबंधित धाराओं में उसकी चालान कर जेल भेज दिया। जैसा कि रोजा का महीना भी चल रहा है और अब यह अभियुक्त जेल में जाकर रोजा अवतार व शहरी करेगा।

Related Articles

Back to top button