Azamgarh news:गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव में लगभग 12:00 बजे दोपहर में बिजली के तार से निकली चिंगारी से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिसने 4 लोगों का गेहूं जलकर राख हो गया ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया गनीमत रहेगी खेत के बगल में पोखरी थी पोखरी के पानी से ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग बुझाई गई
मिली जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना के पीछे रानीपुर रजमो गांव निवासी इन रमा पत्नी लालचंद छेदी पुत्र श्यामलाल लाल चंद पुत्र खुरमुली बेचू पुत्र श्यामलाल के खेत में बिजली का तार गया हुआ था सोमवार को दोपहर 12:00 बिजली प्रवाहित होते ही बिजली के तार में एक्सपार्किंग होने से निकली चिंगारी से इनरमापत्नी लालचंद के खेत में आग लग गई जब तक ग्रामीण आते 4 लोगों का गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई,