Azamgarh news: गौशाला पर दो गौवंश की चारा के अभाव में तड़पकर मौत
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज आजमगढ़:मेंहनगर ब्लॉक में आये दिन गौवंश चारा के अभाव में तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं। इतना ही नही चारा के जगह सरशो का भूंसा दिया जाता है। गौशाला चलाने वाले की शिकायत ग्रामीणों ने जम कर किया सूत्रों द्वारा मालूम पड़ा है कि चारा लाने वाले ड्राइवर का भी पैसा काफी बकाया है जिसे माँगने पर ड्राइबर के साथ मार पीट कर गाली गलौज का भी वीडियो वायरल हुवा था। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एक दो गाय माता चारा के अभाव में प्राण त्याग रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चोकर के जगह धान की भुंसी भी दी जाती है। जब कि सरकार द्वारा भूंसा चोकर एवं खिलाने वाले को तनख्वाह भी दी जाती हैं लेकिन मजदूर बिचारे करे तो क्या करें जब समय से चारा मिलेगा तभी तो खिलाएंगे आखिर जिम्मेदार है कौन ?सारे जिम्मेदार अधिकारी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। जिलाधिकारी महोदय जांच में तो आये जरूर लेकिन कार्यवाही क्या हुई भगवान जाने, राम राज में राम भरोसे ही चल रहा है शेर्रा का गौशाला इससे साफ जाहिर होता है कि कहि ना कहि सरकार को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। वहाँ की जनता आशा लगाकर बैठी हुई है कि आखिर जिम्मेदारो पर क्या कार्यवाही होती है।