आजमगढ़:प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो द्वितीय पर धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव, मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा

रिपोर्ट: राहुल पांडे
गोसाई की बाजार /आजमगढ़।शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो द्वितीय पर बड़े ही धूमधाम के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया, प्राथमिक विद्यालय रानीपुर रजमो द्वितीय के प्रांगण में अध्यापकों और अभिभावक के बीच बैठक हुई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुहम्मदपुर ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित पुजनपाठ विधि विधान से करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया, बच्चों ने स्वागत गीत से मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख विजय विश्वकर्मा का स्वागत किया, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सौम्या पांडेय ने आए हुए अतिथियों को बैच लगाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया,मुख्य अतिथि विजय विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, जब आप सभी अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेंगे और उनका समय-समय पर खुद ध्यान रखेंगे तभी शिक्षा के ही बल पर अपने परिवार और देश का विकास बच्चे कर सकेंगे, सरकार व शिक्षा विभाग लगातार उच्च कोटि की शिक्षा सरकारी स्कूलों में देने का भरपूर प्रयास कर रही है, बेसिक के स्कूलों में सरकार द्वारा तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं के द्वारा आपके बच्चों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है
प्रभारी प्रधानाचार्या सौम्या पांडेय ने कहा कि शिक्षा से ही खुद का व परिवार का क्षेत्र का विकास संभव है, बच्चे मिट्टी की तरह होते हैं अभिभावक व अध्यापकों को कुम्हार की तरह मेहनत करनी चाहिए, तभी बच्चे अपने गांव ,क्षेत्र ,जनपद का नाम रोशन करेंगे, शिक्षा के बल पर सब कुछ संभव है , लगातार विभाग एक से एक बढ़कर आधुनिक सुविधाएं दे रही हैं, उत्तर प्रदेश सरकार व बेसिक विभाग लगातार बच्चों के हित के लिए कार्य कर रही है, अभिभावकों से अपील किया आप अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय भेजे, जिनके बच्चे नियमित ड्रेस में व साफ सुथरे ढंग से विद्यालय आते हैं उनके अभिभावक को भी विद्यालय में सम्मानित किया गया, बच्चों में पुरस्कार वितरित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मानसिंह ने किया, इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी चांदनी शुक्ला, राजेंद्र यादव, धर्मेन्द्र गुप्त, प्रदीप राणा, संगीता सिंह सहित सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।



