Azamgarh news:सपा विधायक रामाकांत यादव की बढी मुश्किले,जहरीली शराब कांड मामले में 14 दिन की रिमांड मंजूर

The Azamgarh court has approved the 14-day remand of MLA Ramakant Yadav in the spurious liquor case,At the same time,SP MLA Ramakant Yadav,who came out after appearing in the court,said that he is being implicated in a fake case,

आजमगढ़ की फूलपुर-पवई सीट से सपा विधायक रमाकांत यादव(SP MLA Ramakant Yadav from Phulpur-Powai seat)को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को फतेहगढ़ जेल से आजमगढ़ कोर्ट पेशी के लिए लाया गया,इस दौरान बाहुबली विधायक के समर्थकों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. सुरक्षा के देखते हुए पुलिस ने कोर्ट ने परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया. इस दौरान सपा विधायक रमाकांत यादव के अधिवक्ता आद्या शंकर दुबे ने बताया कि कुल आठ मुकदमे में सपा विधायक रमाकांत यादव की एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. इसमें 7 छोटे-छोट मामले थे. जबकि जहरीली शराब कांड के मामले कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड को मंजूर कर लिया है. इस दौरान सपा विधायक फतेहगढ जेल में ही रहेगें. वहीं, कोर्ट में पेशी के बाद बाहर निकले सपा विधायक रमाकांत यादव ने कहा कि उनको फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा है. कुछ नहीं मिला तो जहरीली शराब कांड में फंसाया जा रहा है. हमको सरकार वर्ष 2024 तक जेल में बंद रखना चाहती है.

Related Articles

Back to top button