आजमगढ़:सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पूर्ण मनोयोग व कार्य कुशलता से सराहनीय कार्य करने वाले 03 पुलिस अधि0/कर्म0गण को कैम्प कार्यालय पर मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्र0नि0 महराजगंज कृष्ण कुमार गुप्ता व उ0नि0 इस्तेखार अहमद थाना महराजगंज को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमें में 24 घण्टे के अन्दर गुमशुदा की बरामदगी की गयी जिसके सम्बन्ध में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कम्प्यूटर आपरेटर पंकज यादव थाना रौनापार द्वारा आवेदिका के खाते से फ्राड किये गये 55200/- रुपये को गम्भीर प्रयास कर वापस कराया गया, जिसके सम्बन्ध में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।