Azamgarh news:चोरों ने रात में घर खंगाला,नकद सहित एक लाख तक हूई चोरी,थाने पर दी तहरी जांच में जुटी पुलिस

फोटो –

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा जमीन हरखोरी के बेलवारी पुरवा में बीती रात अज्ञात चोरों ने घर खंगाला परिजनों ने थाने पर दी तहरीर जांच में जुटी पुलिस।जानकारी के अनुसार जमीन हर खोरी गांव निवासी संजय पुत्र लालसा के घर में गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। वही सुबह जब परिजन उठे तो कमरें का ताला तोड़कर बक्सा व सामान चोर उठा ले गए थे परिजनों ने आसपास ढूंढा तो कुछ दूर पर खेत में बक्सा व बिखरा हुआ सामान मिल गया वही परिजनों द्वारा बताया गया कि हम लोग सो गए थे चोर कब घुसे और कब सामान उठा ले गए हमें कुछ खबर ही नहीं सुबह जब हमने देखा तो इसकी सूचना जीयनपुर पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है परिजनों द्वारा बताया गया कि घर में रखा लगभग 35 हजार नगद और साथ में जेवरात भी चोर उठा ले गए फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button