आजमगढ़:हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगाप्रतिभा सम्मान एवं विदाई समारोह
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:प्रतिभा सम्मान एवं बिदाई समारोह के एस मेमोरियल इंटर कॉलेज बैदौली बेलकुंडा आजमगढ़ के सभागार में आयोजित किया गया।प्रतिभा सम्मान समारोह में विद्यालय के टॉपर छात्रों को लैपटॉप व साइकिल देकर सम्मानित किया गया।हाई स्कूल 22/2023 में 95.5 प्रतिशत अंक पाने वाले सूरजयादव और अंकुश यादव 95.5% अंक पाने वाले को टैबलेट देकर सम्मानित किया गया।वहीं हाई स्कूल के टॉपर छात्र रहे अमित कुमार 94.8%, कृष्ण सिंह 94/%, अनुपम यादव 93.1 %, शिवम पटेल 93.5%, अश्वनी यादव 93.5 %, साक्षी यादव 93 /6%, हिमांशु विश्वकर्मा 93% ,दीपांशु 93% और इंटरमीडिएट के जानवी 92%, दीपन यादव 91% और अमन यादव को 90.9% अंक पाने पर सभी प्रति मेधावी छात्रों को साइकिल टैबलेट दिया गया।पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को विद्यालय प्रबंधक बृजेश यादव ,डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, शाखा प्रबंधक राकेश सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रमेश सिंह पटेल, सपा नेता जयराम सिंह पटेल ,शिक्षक विद्या सिंह आदि ने मेधावी छात्रों को मेडल टैबलेट और साइकिल देकर सम्मानित किया।साथ ही विद्यालय प्रबंधक बृजेश कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह ,अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।कूल 45 लोगों को सम्मानित किया गया।समारोह के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बिद्यालय के संरक्षक जिउतबंधन यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।