आजमगढ़ में 23 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट,एसपी के निर्देश पर शुरू हुई शातिरों के खिलाफ कार्रवाई,सपा विधायक रमाकांत यादव के नाती पर कसा शिकंजा

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुरागआर्य(Superintendent of Police Anurag Arya) ने जिले में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया हुआ है,इस अभियान के तहत जिले में संगठित अपराध करने और अपराध करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है,जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले के 23 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है।इन हिस्ट्रीशीटरों में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत के भाई लल्लन यादव का नाती टाईगर उर्फ मृगांक की भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है,टाईगर फूलपुर की ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव का बेटा है,जिसमें टाईगर उर्फ मृगांग पुत्र स्व. वीरेंद्र कुमार यादव निवासी सरवां, थाना दीदारगंज आजमगढ़ (मारपीट, धमकी देने, सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने, एससी-एसटी एक्ट), प्रिन्स यादव पुत्र राजराम यादव सा0 कठही, अहरौला (नवम्बर 2022 में थाना अहिरौला क्षेत्र अंतर्गत हत्या कर कुएं में टुकड़ों में डेडबॉडी फेकने की घटना का मुख्य आरोपी), हन्नान पुत्र अनसार अहमद सा0 लखमापुर, पवई (गोवध), दिलशाद पुत्र मुहम्मद शमशाद सा0 खुरासो चकशह काफी, फूलपुर, (गोवध) , वसीम पुत्र दिशेर सा0 कोटिला, रानी की सराय (गोवध), अनीस पुत्र कलाम सा0 कोटिला, रानी की सराय (गोवध), लालजी यादव पुत्र स्व0 दलसिंगार सा0 सेंगरहा, रानी की सराय, (एनडीपीएस) पंकज मिश्रा पुत्र स्व0 अरविन्द सा0 अमावड़ा, गम्भीरपुर (हत्या), राजेन्द्र यादव पुत्र स्व0 जगनरायण सा0 कारीसाथ, जहानागंज, (आबकारी), हत्या का प्रयास विनोद यादव उर्फ आलोक पुत्र धर्मू उर्फ धर्मदेव यादव सा0 गोड़सर, जहानागंज, विजय कुमार विश्वकर्मा पुत्र सुभाषचन्द्र विश्वकर्मा सा0 मुतकल्लीपुर, पवई(एनडीपीएस), संतोष यादव पुत्र जोखू यादव सा0 नौबरार देवारा जदीद किता दोयम, (आबकारी), मो0 उमर पुत्र मोबिन सा0 नरायनपुर नेवादा, देवगॉव, मो0 इमलाक अहमद उर्फ मुन्नू पुत्र एकलाख अहमद सा0 नरायनपुर नेवादा, देवगॉव, फहीम पुत्र मंगरू उर्फ समीम सा0 बैरीडीह, देवगॉव, ओबैदुल्लाह पुत्र जुबेर अहमद सा0 नरायनपुर नेवादा, देवगॉव, आजमगढ़, मो0गालिब पुत्र जुबेर अहमद सा0 नरायनपुर नेवादा, देवगॉव, शमीम अहमद पुत्र हारून रसीद सा0 नरायनपुर नेवादा, देवगॉव, शैफुल्लाह उर्फ सफीउल्लाह सा0 नरायनपुर नेवादा, देवगॉव, विजय गुप्ता पुत्र स्व0 जगरन्नाथ गुप्ता सा0 कम्हरिया, तरवॉ (हत्या), रणधीर यादव पुत्र स्व0 परमा यादव सा0 कम्हरिया, तरवॉ (एनडीपीएस), जावेद अख्तर पुत्र स्व0 शब्बीर अहमद सा0 शेरवां, सरायमीर (गोवध), दीपक राजभर पुत्र अरविन्द राजभर सा0 इसी, बरदह (डकैती) शामिल हैं,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button