देवरिया:जगह-जगह मां सरस्वती के प्रतिमाओं एवं चित्रपटो का हुआ पूजन
बरहज/देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन के अवसर पर जगह-जगह मां सरस्वती का पूजन धूमधाम के साथ मनाया गया अनंत पीठ आश्रम बरहज में आश्रम के पीठाधीश्वर आंजनेयदास जी महाराज द्वारा मां सरस्वती का पूजन वैदिक मंत्रों के बीच किया गया स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में स्थापित मां सरस्वती का पूजन हुआ, सरोजिनी बालिका विद्यालय में संगीता गुप्ता प्रधानाचार्य द्वारा पूजन किया गया, बाबा गया दास इंटर कॉलेज ,सेंट मैरी कॉन्वेंट, विद्यालय सरयू विद्यापीठ में रमेश तिवारी अनजान द्वारा पूजन किया गया। वहीं विश्वनाथ त्रिपाठी शिक्षण संस्थान में अरविंद त्रिपाठी द्वारा। चंद जी महाराज में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पूजन किया गया। नगर से लेकर क्षेत्र तक मां सरस्वती के नाम के जयकारे गुजते रहे। इसको लेकर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में हर्ष और उल्लास देखा गया ।जगह-जगह सुंदर झांकियां मां सरस्वती की प्रतिमाओं की सजाई गई थी। अनंत पीठ आश्रम बरहज में सरस्वती पूजन के दौरान कृष्ण मुरारी तिवारी, परशुराम पांडे, ओमप्रकाश दुबे, विनय कुमार मिश्र, शुभम दुबे ,शिवम पांडे, अनमोल मिश्र, मानस मिश्र, अनुपम मिश्र, मुरारी मिश्र, सहित आश्रम परिवार के सभी लोगों उपस्थित रहे।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।