10वीं की छात्रा को कोचिंग संचालक ने किया रेप,सोशल मीडिया पर डाल दी तस्वीर, गिरफ्तार
यूपी के बलियाजिले(Ballia District)के पकड़ी थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने तथा इसकी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले कोचिंग संस्थान के संचालक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया,पकड़ी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शत्रुघ्न कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने थाना क्षेत्र के लखु सराय डंडारी गांव में स्थित एक कोचिंग संस्थान के संचालक धीरज वर्मा (26) को बलिया स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया है,उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीया किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने 14 मार्च को धीरज वर्मा के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया था,एसएचओ ने बताया कि धीरज वर्मा के कोचिंग संस्थान में किशोरी पढ़ती थी। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी को पढ़ाते हुए धीरज वर्मा ने बलात्कार कर इसकी तस्वीर ले ली और फेसबुक पर उसे पोस्ट कर दिया। वर्मा ने किशोरी को जान से मारने की धमकी भी दी,