बड़ा सड़क हादसा:ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार की मौत
यूपी के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।गोसाईगंज के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राघवेन्द्र रावत ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के इनायतपुर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिससे दोनों की मौत हो गयी।एसएचओ ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान शैलेन्द्र के रूप में की गयी है और उनकी उम्र 20 तथा 24 वर्ष है,उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।