Azamgarh news:एससी एसटी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्राबाजार आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अंबर पुर गांव निवासी नितिन कुमार पुत्र हंसराज ने 2 मार्च को गंभीरपुर थाने में लिखित तहरीर दिया कि मेरी नाबालिक लड़की को खोदादपुर गांव निवासी द्वारा बहला फुसला कर भगा ले गया स्थानीय थाने ने sc-st सहित 363/ 366 धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी कि बुधवार को उप निरीक्षक राजबहादुर यादव हमराहीयो के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे मुखबीर द्वारा सूचना मिली की थाना गंभीरपुर में एस सी एस टी एक्ट मैं
पंजीकृत मुकदमे का वांछित नामजद अभियुक्त मोहम्मद साद पुत्र महताब निवासी खुदाद पुर थाना निजामाबाद मोहम्मदपुर सैनिक ढाबा के तिराहे पर कहीं जाने के फिराक में खड़ा है जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए मौके पर जाकर मुखबिर के द्वारा बताएं निशानदेही पर उक्त अभियुक्त को पकड़ लिया गया पूछताछ करने पर अपना नाम मोहम्मद साद पुत्र महताब थाना निजामाबाद बताया पकड़े गए अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया